टोल प्लाज़ा कर्मचारियों की बढ़ती अभद्रता
खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
जिला बैतूल हाल ही में बैतूल इंदौर हाईवे पर गड़ा टोल पर टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने बस कंडक्टर और हेल्पर के साथ की बदतमीजी यहां तक की बीस कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की जिसकी शिकायत पुलिस में की गई पुलिस ने भी कहा की जांच कराई जाएगी उसके बाद दोषियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी
पर सवाल ये उठता है कि टोल कर्मचारियों के खिलाफ कई बार शिकायतें की जाती है पर NHAIके अधिकारी इन शिकायतों पर ना तो कोई एक्शन लेते है ना ही कोई कारवाही करते है इसीलिए टोल कर्मचारियों के हौसले बुलंद है
. विवाद टोल पर लगी लंबी लाइन को लेकर हुआ बस ड्राइवर ने दुसरी रो में से बस को निकलना चाहा इसी को लेकर विवाद हुआ पर टोल कर्मचारियों ने बस कर्मचारियों के साथ मारपीट की NHAI ने 26 मई 2021 को एक आदेश पारित कर नियम बताया था अगर टोल प्लाज़ा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगी है तो टैक्स नहीं लगेगा।
आपको 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार करना पड़ा तो भी टैक्स नहीं लगेगा पर टोल कर्मचारियों सारे नियमों को ताक पे रख के काम करते है और बहस करने पर वाहन चालकों से मारपीट तक करने पर आ जाते है अब देखना ये है की NHAI और पुलिस क्या कार्यवाही करते है करते भी ही या पडला झाड़ लेते है
0 Comments