खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
खबर क्रमांक 585 दिनाँक 16.08.2024
जिला बैतूल सारणी
*सुरक्षा प्रहरी ही चोरो के साथ साठ-गाठ कर खदानो मे चोरी की बारदातो को दे रहा था अंजाम*
👉 पाथाखेडा पुलिस व्दारा WCL तवा-01 खदान मे पदस्थ सुरक्षा प्रहरी को खदानो मे चोरी के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा खदानों में हो रही चोरियो के सम्बन्ध में थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे एंव चौकी प्रभारी उनि वशंज श्रीवास्तव को आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए थे एवं आये दिन WCL खदानो मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश पतारसी की जा रही करने के लिए निर्देशित कियक था ।
पूर्व में दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई। विवेचना दौरान सायबर सेल बैतूल से प्राप्त डाटा से घटना दिनाँक समय पर तवा-01 खदान मे पदस्थ सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम उम्र 25 साल निवासी ड्रिलिंक कैम्प पाथाखेडा की अपराध के आरोपी से सांठ गांठ पाई गई आज दिनाँक 16.08.2024 को सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम को चौकी पाथाखेडा पूछताछ हेतु बुलाया गया । जिससे घटना दिनाँक को पूर्व मे गिरफ्तार शुदा आरोपी विशाल उर्फ डायमंड से घटना दिनाँक के समय हुई बातचीत के बारे मे पूछताछ की गई जो सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन व्दारा बताया गया की । मेरे व्दारा दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे तवा-01 खदान मे रखे केवल(तार) की जानकारी विशाल उर्फ डायमंड को बतायी जाती थी । जो यह जानकारी अपने अन्य साथीयो को बताकर रात्रि मे अपने साथीयो के साथ खदा नो मे चोरी करता था।सूचना देने के संबंध मे सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र 3000 रूपये चोरो व्दारा दिये जाते थे। आरोपी सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम उम्र 25 साल निवासी ड्रिलिंक कैम्प पाथाखेडा की चोरो के साथ साठ-गाठ पाये जाने से आज दिनाँक 16.08.2024 को गिरफ्तार कर माननीय पेश किया जाकर जिला जेल बैतूल निरूध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे चौकी पाथाखेडा एंव सारणी पुलिस एंव जिला सायबर सैल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments