खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
खबर क्रमांक 582 दिनांक 17 /08/2024
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर 78 घरों की बेटियों की नेम्पलेट भेट की
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का दिया संदेश)
रोंढा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रोंढा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *लाड़ो फाउण्डेशन बैतूल और ग्राम पंचायत रोंढा* के सामुहिक प्रयास से *"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना"* के तहत ग्राम रोंढा में 78 घरों पर 111 बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाड़ो फाउण्डेशन बैतूल के संस्थापक अनिल नारायण यादव, समिति सदस्य डिक्लेश गुदवारे, ग्राम पंचायत रोंढा के सरपंच तरुण कालभोर, उपसरपंच प्रदीप डिगरसे, स्व-सहायता समूह की ग्रामीण अध्यक्ष हेमलता मालवी, प्रभारी प्राचार्य धनराज सातनकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रदीप डिगरसे ने बताया कि रोंढा में बेटियों के सम्मान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 78 नेम प्लेट भेट की गई । नेमप्लेट पाकर बेटियां सहित उनके माता-पिता भी बहुत खुश है कि अब उनके घर की पहचान देवी स्वरुपा बेटियों के नाम से जाना जाएगा। लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव ने बताया कि यह अभियान विगत कई वर्षों से चल रहा है उनका उद्देश्य है कि हर घर की पहचान बेटी के नाम से होना चाहिए जो घर दादा या पिता के नाम से जाना जाता था अब नेम प्लेट लगेगी घर के बाहर वहां घर बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा इस नेम प्लेट के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत जैसे अभियान का संदेश भी घर-घर तक पहुंचा जा रहा है श्री यादव ने बताया कि रोंढा ग्राम की बहुत उपलब्धियां है इस गांव की पुस्तक भी छुपी हुई है अब एक और उपलब्धि इस गांव में जुड़ गई जो की घर की पहचान बेटियों के नाम से होगी। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा पवार, सुनिता पवार, सुनिता डोंगरे, सिन्धु कालभोर, रेखा कालभोर, फुलवंती कालभोर, संगीता परिहार, लक्ष्मी ओमकार, उर्मिला ओमकार, बबिता मालवी, सुनिता देशमुख, आशा कालभोर, कंचन देशमुख, गीता खवसे, बेला ओमकार, शीतल खवसे, ममता गोहिते, दसमा कालभोर, राजेश्वरी गोहिते, प्रीति कालभोर, सलिका कुमरे, पूजा सातनकर, शीला झरिया, किशोर कुमार पाठक, युगल किशोर डोंगरे, मोहित बिहारे, राकेश त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार रड़वे, नीलसिंह सिसोदिया, रवि कालभोर, मोनू पवार, अजय ओमकार, बबलू डिगरसे, मुकेश बारंगे, रमेश गोहिते, नेमीचंद ओमकार, विजेन्द्र कालभोर, हेमराज डिगरसे, रविन्द्र कालभोर, विजय चौधरी, संदीप हिंगवे, प्रवीण चौधरी, विजेन्द्र ओमकार, चुन्नीलाल चौधरी, प्रभुदयाल कोड़ले, युगेश देशमुख, भोजराज खवसे, प्रकाश ओमकार, रमेश डिगरसे, सतीष डिगरसे, कमलकिशोर गोहिते, सुभाष कालभोर, महेंद्र कालभोर, मनोज ओमकार, संतोष खवसे, कुलदीप देवासे, दुर्गादास ओमकार, विजय तायवाड़े, कमलकिशोर डोगरदिये, जयनारायण डोंगरे, दिपांशु डिगरसे, मयंक हजारे, चन्द्रेश ओमकार, रमाकांत घाघरे सहित पंचगण, ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन और आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत रोंढा के उपसरपंच प्रदीप डिगरसे द्वारा किया गया।
0 Comments