दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम, बेतरतीब ढंग से चौराहों पर खड़े होते हैं वाहन l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l


चलिए यातायत पुलिस विभाग को दुरुस्त करने की करते हैं कोशिश ?


यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम, बेतरतीब ढंग से चौराहों पर खड़े होते हैं वाहन l











अव्यवस्थित यातायात के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ र है। वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले भी अस्त व्यस्त यातायात के चलते परेशानी के बीच सड़क पर चल  है। 


लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अस्त व्यस्त यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। 


फलस्वरूप लोगों को जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।


बडोरा माचना ब्रिज लाली चौक गेंदा चौक पर जाम !  नगर में स्थित जिले के छिंदवाड़ा परतवाड़ा भोपाल  सहित अन्य नगरों, महानगरों के लिए यात्री बसों का संचालन भी किया जाता है। 


उसके बाद भी बैतूल यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है नो एंट्री में भी भारी वाहन करते हैं प्रवेश उसके ऊपर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है l


गंज क्षेत्र में अधिकांश या मामला देखा गया है फिर भी यातायात प्रभारी ने अपनी आंख बंद करके रखी है l


नहीं यातायात विभाग बसे के ऊपर अंकुश नहीं लगा पाई है जहां मनमर्जी हो वहां बसें खड़ी हो रही है आरटीओ यातायात विभाग प्रेशर हॉर्न प्पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है अब इसका जिम्मेदार कौन होगा l

 भारी वाहन कभी भी शहर में कर सकती है प्रवेश  प्रतिबंध बैतूल शहर से हट गया है ऐसी जानकारी यातायात विभाग द्वारा दी गई है !


इनका कहना है l


*कमला जोशी एडिशनल एसपी* l


आपके द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार भारी वाहन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है कभी भी किसी समय को भी वहां प्रवेश कर सकता है ??


*यातायात प्रभारी गजेंद्र केन* l


आपके द्वारा दिए गए जानकारी को संज्ञान में लिया जाएगा यातायात व्यवस्था सुधारी जाएगी भारी विकल्प पर प्रतिबंध हट जाता हुआ है कभी भी किसी समय कोई भी वहां प्रवेश कर सकता है l

Post a Comment

0 Comments