दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुलताई थाना प्रभारी को वाणी में माधुरय और सम्मानजनक तरीके से बात करने की ट्रेनिंग की आवश्यकता है लेहजा सुधारे थाना प्रभारी अपना

खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l


मुल्ताई पुलिस की गुंडागर्दी पुलिस की गुंडागर्दी l

सस्ती लोकप्रियता पाने का अच्छा है यह तरीका

बैतूल निवासी प्रवीण जगदेव ,हेमंत बंजारे  हरिप्रसाद, कृष्ण खातरकर, प्रभातपट्टन से फंक्शन से लौट रहे थे तभी मुलताई फोर लाइन जोड़ पर कार रोक कर हाथ मुंह धोने के लिए रुके उतने में अचानक मुलताई पुलिस निरीक्षक राजेश सातानकर एस आई छत्रपाल और पुलिस कर्मी ने चार लोगों को गाली गलौज करी लत से मारा और उनका पर्स भी गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखा था गाड़ी जांच के नाम पर पर्स ले गए अब क्या पुलिस भी इस तरह की हरकत कर वर्दी का रोब दिखाकर लूट करने लगी है ! यहां हरकत बहुत ही शर्मसार करने वाली है ऐसी छत्रपाल देखते से ही आग बबूला होकर अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ चारों पर टूट पड़े और जमकर पिटाई और गाली गलौज


छत्रपाल एस आई  के द्वारा इसके पहले भी इस तरह की हरकत गंज थाने में रहते हुए एक नाबालिक चोरों  से ₹30000 की राशि चोरी के लेकर दबा कर अपने पास रख लिए थे जब हमको इसकी सूचना मिली तो हमने तत्काल पूछताछ की तो पैसा लेना स्वीकार किया और पैसा वापस किया छत्रपाल एस आई प्रवीण जगदेव को पहले से जानता है और किसी प्रकरण में इनकी पहले भी बहस हो चुकी है जिसका बदला आज उसने इस तरह से लिया है

पुलिस एकदम से किसी के ऊपर हाथ नहीं उठा सकती फिर मुलताई पुलिस अपनी दबंगई दिखाकर पुरानी कहां सुनी के चलते मार पीट कर पर्स लेकर चलते बने इस विषय पर चैनल के ब्यूरो से बातचीत की तो उन्होंने टी से बात की तो थाना प्रभारी ने बात की और कहा कि झूठे आरोप लगा रहे हैं जबकि जिसके साथ घटनाएं हो उसने हमें यही बात बताई हम इस विषय पर पूछ रहे थे तो उसका गलत तरीके से जवाब देना और उन निर्दोषों को बंद करने की धमकी देना

संपादक के द्वारा चर्चा की गई  इस विषय में टी आई  से सूचना मिलने पर संपर्क किया गया तो बदतमीजी पूर्ण तरीके से बात कर धमकी देने  लगे की 188 का केस बनाकर थाने में बंद कर दूंगा तुमसे जो बन कर लेना चैनल के माध्यम से पूछा गया कि यह क्या तरीका है उन्होंने बताता हूं अभी उनको ढूंढ के क्या तरीका है अभी बंद करके केश बनाऊंगा गांजे का तब समझ में आएगा

ऐसे बिगड़े बोल अधिकारियों के होंगे तो कैसे सुशासन की उम्मीद कर सकते हैं क्रिमिनलों को तो रोक नहीं पाते हैं अपराधों को रोकने में  sust है और अपनी झूठी वही के लिए इस तरीके की हरकत कर नेगेटिव क्षेत्र से थाना प्रभारी अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं

जिन लोगों को मुलताई पुलिस  ने मारा उन्होंने 181 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्हें शिकायत दर्ज कराते हुए थाना जाने के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वारा बताया गया कि जिस थाने का मामला है उसी थाने के थाना प्रभारी और सी के द्वारा यह घटना की गई है तब 181 पर इनकी शिकायत प्रथक प्रथक से दर्ज की गई है


इस विषय में एडिशनल एसपी को अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि मैं कॉल करके बात करती हूं l

Post a Comment

0 Comments