खबर जिला बैतूल मध्य प्रदेश से
अखंड भारत केंद्र बिंदु ग्राम बरसाली पर विश्व पर्यावरण दिवस गायत्री परिवार द्वारा वृक्षगंगा अभियान का श्रीगणेश
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ग्राम पंचायत बरसाली में अखण्ड भारत के केन्द्र बिंदु से पॉंच आम के पौधे लगाकर वृक्षगंगा अभियान का श्रीगणेश किया, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय द्वारा प्लास्टीक मुक्त भारत अभियान हेतु खादी के झोले बांटकर विश्व पर्यावरण दिवस पर जनगारण हेतु संदेश दिया । गायत्री परिवार के प्रज्ञापीठ आमला के मुख्य ट्रस्टी ठाकुरदास पंवार बी पी धामोड़े राजेश मालवी ब्लाक समन्वयक नर्मदा सोलंकी गुड्डू मालवी पर्यावरण प्रेमी सदाराम झरबड़े हेमंत देशमुख आदि परिजनों द्वारा श्रमदान कर इस धरती को हरा-भरा करने के लिए संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत बरसाली के अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु पर पौधरोपण कर उनका संरक्षण कर रहें पुरूषोत्तम यादव ने बताया कि उनके द्वारा अब तक इस पहाड़ी पर लगभग 500 पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जा रहा है इसके लिए उनके परिवार द्वारा लगभग डेढ़ एकड़ भूमि भी दान की गई है और वे इस स्थान पर पौधरोपण की श्रंखला अनवरत चलाते रहेंगें।
गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक निलेश मालवीय ने बताया कि वृक्षगंगा अभियान लगातार सात वर्ष से हसलपुर की रामटेक पहाड़ी पर चलाया जा रहा है और सन् 2023 की भीषण आग के बाद भी हजारों की संख्या में पौधें अपनी जगह पर पुन: हरे भरे खड़े हो गयें यहां करंजी के पौधे धीरे-धीरे वृक्ष में बदल रहें है और पीपल और बरगद के पौधें लगभग 12 से 15 फीट ऊंचाई ले चुंके है उन्होने बताया की लगभग 10 से 15 साल बाद जब पीपल और बरगद विशाल वृक्ष की आकृति में तब्दील हो जायेंगे तब इस पहाड़ी पर प्राकृतिक तौर से नये पौधें अपने आप लगने लग जायेंगे और पहाड़ी का तापमान प्राकृतिक तौर से कम होंने लगेगा और पहाड़ी का जलस्तर बढ़ जायेगा जिससे पौधों को फलने-फूलने और बढ़ने की प्राकृतिक प्रक्रिया गति पकड़ लेंगी ।
वृक्षगंगा अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार हसलपुर की रामटेक पहाड़ी पर अपने सभी परिजनों से जंगली प्रजाती के पौधों को लगाकर संरक्षित करने के लिए जनजागरण के कार्यक्रम चलायेगा ।
0 Comments