दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला बैतूल चिकत्सालय में विगत २ माह से विकलांग जिला चिकत्सालय के चक्कर लगा रहे है !

 विकलांगो के साथ खेल  l







खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l

इमरान खान की खबर l


जिला चिकत्सा प्रशासन फेल

जिला बैतूल चिकत्सालय में 

विगत २ माह से विकलांग जिला चिकत्सालय के चक्कर लगा रहे  है !


 पर मेडिकल कमेटी  की कान में जूं तक नहीं रेंग रही  वैसे भी जिला चिकत्सालय आय दिन लापरवाही और अनियमितता  के चलते सुर्खियों में रहता है और आला अधिकारी सिर्फ चुनावी वादे करते नजर आते है l


 अब तक किसी भी शिकायत पर ठोस कारवाही नही हुई  सिवा लीपा पोती के  हालात ये है की अब विकलांगो के साथ भी  अति की जा रही है चिकत्सा  प्रशासन  अधिकारी  कोई सुध नहीं ले रहे नही कोई सूचना  है ना ही कोई जानकारी है l

कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है


विकलांग और मानसिक दिव्यांग जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहे है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जवाब देने को तैयार नहीं हैं। 


जवाब देना तो दूर  उन बेचारों से कोई बात भी नहीं करता  और  सवाल   पूछने पर उनसे अभद्रता की जाती है      जिला कलेक्टर जी से निवेदन है की आप ही मामले में संज्ञान ले और सिविल सर्जन साहब से उचित कारवाही करने पर प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए कदम उठाए  नही तो जिला चिकित्सालय  सोता ही रहेगा और मरीज़ और दिव्यांग विकलांग  सब परेशान होते रहेंगे l


इस विषय में जब संपादक द्वारा और पत्रकार द्वारा जानकारी ली गई तो स्थापना कक्षा वाले कहते हैं कि हमें अभी विकलांग सर्टिफिकेट देने के लिए मना किया है क्योंकि अभी कंप्यूटर नहीं चल रहा है ?


जिला अस्पताल में कई तो केबिन खाली पड़े हैं कूलर पंखे चल रहे हैं इसका बिजली बिल कौन भरेगा इसका जवाबदारी कौन होगा l


  ,,,,जागो  जागो जागो

Post a Comment

0 Comments