दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भीमसेना और जयस की हुंकार बैतूलl ऐसे कई मामले हैं जिसमें रेत माफिया को खुली दी है छूट रानीपुर रोड पर रहता के लगे हैं रेत का अंबार अवैध उत्खनन जिसके ऊपर खनिज विभाग है खामोश l भीमसेना और जयस ने खनिज विभाग के अधिकारी भगवन्त नागवंशी और पावर मैक रेत कम्पनी पर साधा निशाना संगठन ने जारी किया आरोप पत्र ! साथ रेतनीति के उल्लंघन और भृष्टाचार के चलते आंदोलन की की गई घोषणा आंदोलन समेत स्थाई धरना देंगा संगठन। अरोप पत्र में लगाये गए आरोप- शासन द्वारा निर्मित रेतनीति का खुला उल्लंघन, चलवाई जा रही जेसीबी और पोकलैंड , नाके लगवाकर की जा रही अड़ीबाजी, स्थानीय मजदूर वर्ग और जिले के युवाओं से रोजगार छिनने का आरोप, बैतूल जिले की रॉयल्टी दूसरे जिले में 1200/- से 1500/- कीमत में काटकर राजस्व का किया जा रहा भारी नुकसान, एवं अन्य मांगे, भीमसेना जिलाध्यक्ष हर्षान्त माथनकर ने बताया कि इन सभी चीजों में भगवन्त नागवंशी जो कि जिला खनिज विभाग के अधिकारी का सबसे बड़ा योगदान है l इसलिए संगठन सबसे पहले भगवन्त नागवंशी को निलंबित करने की मांग करता है साथ जांच कर बर्खास्त करने की भी मांग कलेक्टर महोदय से करता हैं उक्त सभी मांगों के जिलाध्यक्ष जयस और जिला पंचायत सदस्य सन्दीप धुर्वे ने बताया कि इतने गम्भीर कार्यो में लिप्त खनिज विभाग प्रमुख भगवन्त नागवंशी को सबूतों के साथ कार्यवाही करने के लिए कहा जाता हैं तो वह चुप्पी साध लेते है l जिससे उनका भृष्टाचार साबित हो रहा है इसलिए 16 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे से आंदोलन और धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया है जिसमे सभी युवाओं से शामिल होने की अपील भी की है।

 भीमसेना और जयस की हुंकार 

बैतूलl


ऐसे कई मामले हैं जिसमें रेत माफिया को खुली दी है छूट रानीपुर रोड पर रहता के लगे हैं रेत का अंबार  अवैध उत्खनन जिसके ऊपर खनिज विभाग है खामोश l








भीमसेना और जयस ने खनिज विभाग के अधिकारी भगवन्त नागवंशी और पावर मैक रेत कम्पनी पर साधा निशाना संगठन ने जारी किया आरोप पत्र !


 साथ रेतनीति के उल्लंघन और भृष्टाचार के चलते आंदोलन की की गई घोषणा आंदोलन समेत स्थाई धरना देंगा संगठन।


अरोप पत्र में लगाये गए आरोप- शासन द्वारा निर्मित रेतनीति का खुला उल्लंघन, चलवाई जा रही जेसीबी और पोकलैंड , नाके लगवाकर की जा रही अड़ीबाजी, स्थानीय मजदूर वर्ग और जिले के युवाओं से रोजगार छिनने का आरोप, बैतूल जिले की रॉयल्टी दूसरे जिले में 1200/- से 1500/- कीमत में काटकर राजस्व का किया जा रहा भारी नुकसान, एवं अन्य मांगे, भीमसेना  जिलाध्यक्ष  हर्षान्त माथनकर ने बताया कि इन सभी चीजों में भगवन्त नागवंशी जो कि जिला खनिज विभाग के  अधिकारी का सबसे बड़ा योगदान है l


इसलिए संगठन सबसे पहले भगवन्त नागवंशी को निलंबित करने की मांग करता है साथ जांच कर बर्खास्त करने की भी मांग कलेक्टर महोदय से करता हैं उक्त सभी मांगों के जिलाध्यक्ष जयस और जिला पंचायत सदस्य सन्दीप धुर्वे ने बताया कि इतने गम्भीर कार्यो में लिप्त खनिज विभाग प्रमुख भगवन्त नागवंशी को सबूतों के साथ कार्यवाही करने के लिए कहा जाता हैं तो वह चुप्पी साध लेते है l


जिससे उनका भृष्टाचार साबित हो रहा है इसलिए 16 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे से आंदोलन और धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया है जिसमे सभी युवाओं से शामिल होने की अपील भी की है।

Post a Comment

0 Comments