दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सारे शातिर चोर निकले बोरदही थाना क्षेत्र के l आज गंज थाने में 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया चोरी का खुलासा l

 बैतूल मध्य प्रदेश से

प्रदेश स्टेट ब्यूरो की खबर l


सारे शातिर चोर निकले बोरदही थाना क्षेत्र के l





आज गंज थाने में 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया चोरी का खुलासा l


पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीयअधिकारी पुलिस सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में चारोली चिरौंजी ग्रेन मार्केट की दुकान बाबू चौक गंज से गंज में हुई चोरी चिरोंजी का पुलिस ने खुलासा करते हुऐ आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय ने किया पेश l


प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज सोनी एवं अनुविभागिय बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ए बी मार्सकोले द्वारा शाक्य के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीगणों की जांच पड़ताल के लिए टीम तैयार की गई l


 विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिए की लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर ले कर गए l


लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया l


उक्त प्रकरण में आरोपियों से कुल 300 किलोग्राम चारोली चिरौंजी एवं घटना में  वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब ₹400000 कुल मसरूका ₹750000 रूपए  का जब्त किया गया l


आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया l

 

आरोपी के नाम l


गजानन उर्फ आनंद हरि कथा कन्हैया गोरखपुर 27 वर्ष निवासी ग्राम बामला थाना बोरदही. 


बृजेश पिता विनोद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही नीलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही एवं रोहित बिहारी पिता प्रेम बिहारी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही पूरे जिले l

Post a Comment

0 Comments