दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने किया 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का खुलासा l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से 

इमरान खान की खबर l


पुलिस ने किया 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का  खुलासा l



थाना मोहदा दिनांक 12.03.2023 को रात्रि 03.00 बजे डायल 100 पर मारपीट कर हत्या करने के संबंध में इवेन्ट प्राप्त हुआ था मौके पर डायल 100 हमराह थाना स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर सूचना तस्दीक किया जो सही पाया जाने से मौके पर ही घटना स्थल को सुरक्षित कर थाना प्रभारी महोदय हमराह स्टाफ के पहुंचे जहां पर ग्रामीणों से चर्चा करते बाद पता चला कि छोटू बटके दिनांक 12.03.23 को करीब 11.00 बजे उसके घर से जानवरो को पानी पिलाने के लिये समलू के घर के सामने टाका मे लेकर गया था जानवर पानी पीकर पर वापस आ गये मेरा भाई घर नहीं पहुंचा करीब शाम 6.00 बजे मेरी भाभी रूनिया खेत मे जाकर मुझे बताया की तुम्हारे भैया 11 बजे जानवरो को पानी पिलाने समलू के घर के सामने टाका मे गया था जो अभी तक घर वापस नही आये तो मै भी उसे ढूंढने लगा करीब 12 बजे रात तक ढूंढा नही मिला तो भूतपूर्व सरपंच धन्नू धुर्वे को बताया तो उसने बोला की उसको खेत जंगल मे और टूढो तो हम मेरा भतीजा दिनेश, धरमू, सत्यनारायण, ढूंढते हुये जंगलू मर्सकोले के खेत तरफ जा रहे थे कि जंगल के खेत मे टार्च की लाईट दिखाई दिया तो हम चारो वहाँ जाकर देखा तो रामदास सलामे, उसका काका जुगराम सलामे, उसका लड़का संतोष तीनो मेरे भाई छोटू को जान से मारकर उसकी लाश को उठाकर फेंकने के लिये जंगल तरफ ले जा रहे थे तीनो ने हमको देखकर मेरे भाई छोटू वटके की लाश को फेंककर भागने लगे तो हमने दौड़कर जुगराम सलामे को पकड़ लिया दो लोग रामदास, संतोष भाग गये मेरे भाई छोटू वटके की लाश पड़ी है।


 पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सीमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही  एस.सी. बोहित के निर्देशन में की गई एवं मौके पर एफ.एस.एल. अधिकारी होशंगाबाद एवं उनि, आबिद अंसारी फिंगर प्रिंट अधिकारी बैतूल भी उपस्थित आये जिन्होने सूक्ष्मता 1 से घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये थे।


दिशा निर्देश के अनुसार मोहदा पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपी को घेराबन्दी कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया। 


आरोपी रामदास के व्दारा लकड़ी से मारपीट करना और गला दबाकर हत्या करना बताया। और उसके साथ चाचा जुगराम एवं संतोष के व्दारा जंगल में लाश को फेंकने जाने का बताया। तीनों आरोपीयों गिरफतार कर विधिसंगत करवाही की गई l


उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र कार्यवाही कर हत्या के मामले का पर्दा फास करते आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सतीश अंधमान, सउनि, (का) चन्द्रकान्त परते, प्र. आर. (का.) 07 रमेश टेकाम, प्र. आर. (का.) 472 रोहित टेकाम, प्र.आर. (का.) 115 सुभाष काजले, आर.क्र. 493 सीताराम कुमरे, आर. क्र. 661 अमोलक चौहान, आर. क्र. 126 रमेश चौहान, आर.क्र. 109 तिलक खरते की भूमिका सराहनीय रही है।

Post a Comment

0 Comments