राष्ट्रीय चैनल पर शैलेश लोढ़ा के साथ आपको हसाएँगे शाहपुर के वैभव गुप्ता
राष्ट्रीय चैनल "शेमारू टीवी" पर हास्य और कविता से भरपूर मशहूर कार्यक्रम "वाह भाई वाह" शैलेश लोढ़ा द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।जिसमें देश के नए और पुराने कवियों द्वारा हास्य व्यंग्य की अच्छी कविताएं हो रही हैं।
पुणे में आईटी सेक्टर में काम करने वाले शाहपुर निवासी, जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन एवं यूट्यूबवर ,वैभव गुप्ता को नववर्ष स्पेशल में आमंत्रित किया गया है । उनकी रचनाओं ने श्रोताओं ने बहुत हंसाया और गुदगुदाया । इस कार्यक्रम का टेलीकास्ट 1 जनवरी 2023 को रात्रि ९ बजे शेमारु टीवी पर किया जाएगा । इसके बाद ये एपिसोड यूट्यूब पर भी उपलब्ध होगा ।।
0 Comments