दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

50 मीटर के थाने की दूरी पर शराब प्रेमी पीते हैं ग्राउंड में बैठकर शराब कोई नहीं है रोक तो करने वाला






 जिला बैतूल कोठी बाजार थाना अंतर्गत न्यू बेतूल स्कूल ग्राउंड जहां बाजार मेलों का आयोजन होता है वही सुबह शाम लोग यहां घूमने और बच्चे यहां पर खेलने आते हैं वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भी लगती है यहां प्रतिदिन का एक नजारा होता है सुबह का कि ग्राउंड में जगह-जगह गिलास बोतल शराब की नजर आती है


 रात्रि में लोग बैठकर शराब पीकर कचरा यही छोड़ देते हैं यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है खेल के मैदान को इस तरह से थाना क्षेत्र के 50 सौ मीटर की दूरी से इस तरह लोग शराब को खुले आम पी रहे हैं वहां स्पष्ट स्पष्ट नजर आता है कि पुलिस का कितना डर शराब पीने वालों को एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को है

स्वयंसेवक भाइयों के द्वारा यहां प्रतिदिन सफाई की जाती है शराब की बोतलों बीयर की बोतलों की गिलासों की आप वीडियो में देख सकते हैं

संपादक रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments