दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज 06.12.22 कोनगर पालिका मुख अधिकारी को लगाया तत्काल फोन जानिए क्या है मामला

 आज 06.12.22 को नगर पालिका मुख अधिकारी को लगाया तत्काल फोन 



बैतूल के मुलताई में मंगलवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर प्रतिमा और आसपास गंदगी देख भीम सेना ब्लॉक  अध्यक्ष  *अंकित चौकीकर* भड़क गए। व सीएमओ को तत्काल फोन लगा दिया व मामले की गंभीर को देख सीएमओ ने भी तत्काल सफाई करवाई व प्रभारी *अक्षय पाटिल* द्वारा बताया गया की आएं दिन गंदगी पढ़ी रहती है नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना प्रतिमा की साफ सफाई की जा रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो शहर का माहोल खराब हो सकता है इसकी समस्त जवाबदारी शसान प्रशासन की होवेगी

Post a Comment

0 Comments