दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुत्रों ने निभाया कर्तव्यमाताजी की स्मृति में बेटो के द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन*

 *माताजी की  स्मृति में बेटो के द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन*


भैंसदेही के ग्राम बासनेर खुर्द में श्री मेघराज जी धोटे के  निज निवास पर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय नासिका बाई धोटे की स्मृतिचल रही साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बैतूल के सुप्रसिद्ध कथा वाचक परम श्रद्धेय श्री गोविंद जी महाराज की सुमधुर वाणी से यह  मांगलिक आयोजन संपन्न हो रहा है।  कथा के पंचम दिवस के अंतर्गत परम पूज्य महाराज जी के  मुखारबिंदु द्वारा भगवान श्री कृष्णा जी की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया, जिसमें उन्होंने पूतना वध, माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा की कथाओं का श्रवण कराया। जिसमें भक्तों का विशाल जनसमुदाय कथा को श्रवण  करने के लिए उपस्थित हो रहा है, एवं इस पावन यज्ञ की पूर्णाहुति  दिनांक 30/11/2022 दिन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न किया जाएगा। अतः श्रीमति रेखा योगराज धोटे (रेल्वे),श्रीमति ममता अशोक धोटे (आर्मी) बासनेर खुर्द द्वारा समस्त धर्म प्रेमी बंधु इस पवित्र कार्य में सादर आमंत्रित है।

Post a Comment

0 Comments