जिला बैतूल हित चिंतक अभियान पूरे विश्व में रहने वाले सभी हिंदुओं के मन में हिंदुत्व का भाव जागृत करने और उन को संगठित करने हेतु श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन वर्ष 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई जोकि सन 2020 में 6 नवंबर से 20 नवंबर 20 22 तक में हित चिंतक अभियान के रूप में विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें पूज्य स्वामी चिन्मयानंद जी माननीय कन्हैयालाल जी मुंशी माननीय हनुमान प्रसाद जी पोद्दार श्रद्धदेय जैन मुनि सुशील जी महाराज सिख पंथ से मास्टर तारा सिंह जी, बौद्ध धर्म से दलाई लामा जी ,पूज्य गोवलकर गुरु जी ,माननीय दादा साहेब आपटे आदि मान्यवर परिषद के संस्थापक सदस्य हैं
संगठन का विस्तार जो किस प्रकार है आज परिषद का विश्व में 70 देशों में संपर्क है 26 देशों में परिषद का प्रत्यक्ष कार्य है भारत देश में 7000 इकाई एवं मध्य भारत प्रांत में 6600 इकाई के माध्यम से लाखों कार्यकर्ता इस पुनीत एवं पानी पावन कार्य में संलग्न है देश में परिषद के द्वारा 6000 सेवा कार्य चलते हैं परिषद की प्रयासों से लाखों लोगों का पुनः अपने धर्म में परिवर्तन हुआ एवं लाखों हिंदुओं का धर्मांतरण से बचाया लगभग 20 लाख से ज्यादा गोवंश की रक्षा की
संगठन का प्रभाव विश्व हिंदू परिषद के हिंदू समाज के सभी बंधुओं के पूज्य संतों को एक मंच पर लाकर हिंदुत्व :सोदरा: सर्वे, न हिंदू :पतितो भवेत्, का संदेश समाज को दीया एवं धर्म संसद का गठन किया हिंदू समाज की सेवा करने के संस्कारों को विकसित करने के साथ-साथ सेवा कार्यों की प्रेरणादायक श्रंखला में सहभागी बनाना सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में अथक प्रयासों के साथ अपार सफलता
संगठन के बढ़ते कदम हिंदू समाज के खोए हुए स्वाभिमान को जगाने और समाज के साथ व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर समरसता लाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है विश्व हिंदू परिषद संगठन है जिसने क्षेत्रों में अनुसूचित जाति जनजाति के बंधुओं को मंदिर में प्रवेश दिलाया जहां सामाजिक खाई बहुत गरीबी मूल्य मूल्य मूल्य विश्वासों और पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए गौ रक्षा हिंदू मंदिर चर्च द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण इस्लामी आतंकवाद जैसे विषयों पर कार्य करते हुए हिंदू समाज की अदम्य शक्ति को जागृत एवं संगठित करने की ओर अग्रसर है
प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद थे प्रांत कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री केएल शर्मा श्री राकेश जैन प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी विभाग मंत्री श्री महेंद्र साहू विभाग संगठन मंत्री की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद के परिचय के आधार पर हित चिंतक अभियान से अवगत कराया गया
संवाददाता दीपक सोनी की रिपोर्ट
0 Comments