बंसल कंपनी द्वारा किए जा रहे रोड के घटिया काम से खेड़ी से सीताडोगरी तक टू लाइन हुआ क्षतिग्रस्त कोई सुध लेने वाला नही l
खेड़ी से लेकर सीताडोगरी तक नेशनल हाईवे मार्ग की समस्या बेहद जटिल हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने का काम बंसल कंपनी का चल रहा है। जिससे पुरानी सड़क टूटने के अलावा सड़क किनारे कई स्थानों पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।
बड़े वाहनो के दबाव के चलते दिन रात यहां धूल उड़ रही है। जब हमने चिचोली निवासी लोग से पूछा कि सड़क किनारे घर है। सुबह बिस्तर पर धूल की मोटी परत जम जाती है क्या तो उन लोगो का कहा बना मास्क लगाकर सोते हैं घरों के अंदर भी धूल की परत जम जाती है।
नेशनल हाईवे समेत शहर के अधिकांश टुलेन हाईवे में धूल के गुबार उड़ रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
इससे लोग एलर्जी समेत श्वास और आंखों की तकलीफ के शिकार हो रहे हैं। धूल से पैदा हो रही समस्या का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन आंख की समस्या लेकर नए मरीज पहुंच रहे हैं !
इनमें ज्यादातर को एलर्जी की समस्या रहती है। इसके अलावा श्वास के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। डॉक्टरों की मानें तो सड़क में उडने वाली धूल की वजह से आंखों की रोशनी तक जा सकती है। रोड से गिट्टी बालू लदे ट्रक गुजरते हैं दिन रात इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। सबसे अधिक समस्या खेड़ी से सीताडोगंरी सड़क से उठने वाली धूल सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से दिनरात धूल का गुबार उड़ता है। यदि कोई इनके पीछे आ जाए, तो गुबार की वजह से कुछ देर तक सामने का दृश्य ही नहीं दिखता। इसके अलावा कई स्थानों में सड़क किनारे रहने वाले लोग, दुकानदार और राहगीरों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धूल के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। धूल से बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
इधर सीता डोंगरी से उचागोहान तक प्रधानमंत्री सड़क भी पूरी तरह बड़े बड़े गढ़ों में बदल गई है ??
यह सब करने की हिम्मत ठेकेदारों में इसलिए आती है कि हम और आप गंभीर नहीं है हम और आप अर्थात जनता अपने मौलिक अधिकारों विषय पर बैतूल जिले के अधिकारियों पर आश्रित होते हैं जबकि भारत शासन हर बात के लिए नियम कानून बनाए हुए तथा ऐसे विभाग भी है जिनकी जिम्मेदारियां होती है जैसे बैतूल जिले में फोरलेन बैतूल से लेकर इंदौर मैं निर्माण कार्य करता बंसल कंपनी कार्य कर रही है उसके द्वारा खनिज अर्थात गिट्टी मुरम रेता तथा उसके चलने वाले वाहन सीमेंट लोहा तथा सड़क निर्माण में लगने वाली सामग्रियां लोहे की प्लेट लकड़ी डामर आदि का परिवहन करने वाले वाहन अपनी क्षमता से अधिक लोड लेकर बैतूल जिले की ग्रामीण सड़कों पर बेखौफ दौड़ते हैं कंपनी तो यह चाहती है जो चीज तो ट्रिप में वाहन से साइट पर पहुंचना चाहिए उसे एक ट्रिप में पहुंचा कर लाभ कमाने का कार्य कर रही है !
हर जगह रोड के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही है घपला लगातार दुर्घटनाओं लगातार बढ़ती जा रही है l
खास खबर इमरान खान l
0 Comments