*ऑनरेरी कैप्टन जगदीश जी गावंडे का भव्य स्वागत सम्मान*
पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा भारतीय सेना में 30 वर्ष सेवा देकर सेवानिवृत होकर अपने ग्रह जिला बैतूल में पहुंचे ऑनरेरी कैप्टन जगदीश गावंडे जी का रेलवे स्टेशन, कारगिल चौक पर किया गया भव्य स्वागत।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर कारगिल चौक पर शहीदों को राष्ट्रगान के साथ नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
आनरेरी कैप्टन जगदीश जी गावंडे ने 30 वर्ष देश के कई सीमाओं में अपनी सेवा दी तथा उन्होंने बताया कि मातृभूमि की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं तथा देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि अपने राष्ट्र और मातृभूमि के प्रति हमेशा समर्पित रहे और देशभक्ति का भाव सदैव अपने अंदर जागृत रखें और सदैव राष्ट्रहित में अग्रसर रहे।
पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार मेजर पंडरी डांगे जी ने कहा कि एक सैनिक अपनी सेवा पूर्ण कर जब अपने गृह निवास आता है तो उसे बहुत ही खुशी होती है तथा हम इसी खुशी में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं और जिले के प्रत्येक नागरिक को देशसेवा के लिए प्रेरित कर मातृभूमि के प्रति प्रेम समर्पण, त्याग ,सेवा का संदेश देते हैं
जगदीश जी गावंडे के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ , पूर्व सैनिक महिला संघ , सैकड़ो की संख्या में सामाजिक बंधु , नारी शक्ति, युवा शक्ति तथा नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।
खबर गंगाधर कावड़कर
0 Comments