दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल ने धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती ।

 जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल ने धूमधाम से  मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती ।


कार्यक्रम में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।







बैतूल:-छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395 वीं जयंती पर पर 19 फरवरी दिन बुधवार को बेतूल नगर में जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल द्वारा शोभा यात्रा निकाल रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों  का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला क्षत्रिय मराठा समाज संगठन के जिला संयोजक नागोराव जगताप ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संगठन द्वारा 19 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सामाजिक बांधुओ द्वारा शोभा यात्रा का आरंभ किया गया जो शिवाजी चौक से दिलबहार चौक ,कांतिशिवा चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल राधा कृष्ण धर्मशाला गंज बैतूल में संपन्न हुई,जहां सामाजिक बंधुओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मंची कार्यक्रम का शुभारंभ मां तुलजा भवानी और छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समक्ष मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल पूर्व विधायक बैतूल निलय डागा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने जहां छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं पूर्व विधायक बैतूल निलय डागा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य का वर्णन किया। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र नायक है जो समूचे राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि हमें गर्व है हमारे राष्ट्र नायक पर जिन्होंने मुगल शासन को ध्वस्तकर स्वराज की स्थापना की साथ ही उन्होंने सामाजिक बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर सामाजिक संगठन को यह ध्यान देना आवश्यक है कि बच्चों को बाल्य काल  से ही हमारी संस्कृति हमारे धर्म हमारे राष्ट्र नायकों के शौर्य से परिचित कराए और यह कार्य केवल सामाजिक संगठन ही कर सकते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा डांस ,गीत कविता पाठ जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया। मंच द्वारा कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अलग-अलग प्रतिभाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन में प्रसादी भोज करवाया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन  योगेश्वर गायकवाड और संदेश खलतकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गजेंद्र खलतकर , कार्यक्रम संयोजक यशवंत  जेधे, शैलेश्वर गायकवाड,किशोर कुमार झेंडे, विक्की शिंदे,अशोक वाघमोडे, प्रवीण कदम, अश्विनी आवठे, सौरभ जाचक, मोंटी तावरे,सुनिल जेधे, अशोक देवकते, प्रवीण कदम, राजेश कड़म्बे, वैभव काले,आशीष मुलक, यश जेधे, अजय दाभाडे,हेमलता जगताप,उषा झेंडे, हेमा गायकवाड ,जया दाभाड़े, दीपा जाधव, कामिनी शिंदे,प्रवीणा खलतकर, रागिनी गायकवाड, स्वाती शिंदे, रोशनी खलतकर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments