दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिरिक्त फीस वसूलने सहित परीक्षा से वंचित किया गया दलित छात्र को- बैतूल





खबर बैतूल मध्य प्रदेश से 


अतिरिक्त फीस वसूलने सहित परीक्षा से वंचित किया गया दलित छात्र को-

बैतूल 

बैतूल- दलित छात्र से अतिरिक्त फीस वसूली औऱ परीक्षा देने से वंचित किया गया , पीड़ित छात्र अरविंद श्रवणकर ने आज 27 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय और गंज थाना में लिखित शिकायत प्रेषित कर बताया कि वह पी.जी.डी.सी.ए. की पढ़ाई अनन्ता कम्प्यूटर अकेडमी बैतूल जो कि सिविल लाइंस स्टे्ट बैंक के पास स्थित हैं

 वहाँ से कर रहे है जिसमे उनके द्वारा प्रथम सेमेस्टर की फीस 4500/- अनन्ता एकेडमी में जमा करने के बावजूद उसे परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं दिया गया साथ में ही बंटी उर्फ जितेंद्र पेसवानी द्वारा  कहा गया कि तुम आने वाले सेमेस्टर की अतिरिक्त फीस जमा करो तब ही परीक्षा देने दूंगा वरना जीवन खराब कर दूंगा वेसे तुम नीच जात वाले पढ़कर नौकर ही बनते हो देखो आज मैं मालिक हू 

यह बात से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची और बंटी पेसवानी द्वारा जैसा कहा गया था कि जीवन खराब कर दूंगा उन्होंने सच मे 26 दिसंबर को होने वाला पेपर मुझे नहीं देने दिया , मैं मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा हूँ क्योंकि मेरा जीवन बर्बाद बंटी पेसवानी द्वारा किया जा रहा है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल एन झरिया जी से करने पर उन्होंने तत्काल स्टेनो को बुलाकर कहा कि यह शिकायत गंज थाना कवरनोट लगाकर भेजो त्वरित जांच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए, ऐसे किसी भी विद्यार्थी के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। 

मुझ पीड़ित के साथ साथ एक और पीड़ित नितेश नरवरे को भी परीक्षा देने से वंचित रखा गया है। प्रशासन और कार्यपालिका से अपील है कि ऐसे विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले इंस्टीट्यूट की मान्यता रद्द करने का काम करे और जातिगत भेदभाव रखने वाले बंटी पेसवानी पर दण्डात्मक कार्यवाही करें ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सकें अन्यथा मुझे मजबूरन अनन्ता इंस्टीट्यूट के खिलाफ अपने समाज वालो के साथ धरना व आंदोलन करना होगा।

Post a Comment

0 Comments