खबर बैतूल मध्य प्रदेश से
जिला बैतूल*पूर्व सैनिक संघ द्वारा मनाया गया 53 वां विजय दिवस*
16 दिसंबर 2024 को पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा विजय दिवस की 53 वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया । नगर के कारगिल चौक पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल माधव गोविंद दातार विशिष्ट सेवा मेडल (सेवानिवृत्त) , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सुमित सिंह , पूर्व सैनिक संघ संरक्षक पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, पूर्व सैनिक संघ जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर पंडरी डांगे , पूर्व सैनिक पदाधिकारीयों, सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को रीथ चढ़ाकर, राष्ट्रगान, देश भक्ति नारे, भारत भारती घोष दल के साथ अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि के पश्चात नगर में रैली बस स्टैंड ,लल्ली चौक, अखाड़ा चौक मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल तरंग वाटिका लान पहुंची। रैली का सामाजिक बंधुओ ,मातृशक्ति द्वारा चौराहों पर रैली का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया तथा रैली के माध्यम से पूर्व सैनिक संगठन ने जिलेवासियों को देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम,संगठन शक्ति , एकात्मकता तथा समरसता का संदेश दिया। यह जानकारी पूर्व सैनिक संगठन के सचिव नायब सूबेदार सुदामा सूर्यवंशी ने देते हुए कहा कि विजय दिवस एक ऐतिहासिक दिन है इस दिन 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे आत्म समर्पण किया तथा पाकिस्तानी सैनिकों ने अपने घुटने टेक दिए ।
भारतीय सेना ने यह युद्ध 13 दिनों में समाप्त कर दिया । यह दिन भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है तथा मातृभूमि के प्रति त्याग का भाव अनुभव कराता है। पूर्व सैनिक संगठन मीडिया प्रभारी गंगाधर कवड़कर ने बताया कि पूर्व सैनिक संगठन बैतूल विगत कई वर्षों से विजय दिवस मनाते आ रहा है नगर रैली के बाद कार्यक्रम स्थल तरंग वाटिका में नन्हे मुन्ने बच्चों , विद्यार्थियों, पूर्व सैनिकों , मातृशक्ति के द्वारा देशभक्ति, राष्ट्र समर्पण भाव कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विजय दिवस कार्यक्रम में 1971 के योद्धाओं का सम्मान ,वीर नारियों का सम्मान, उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान, सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। विजय दिवस कार्यक्रम में आमला एयरफोर्स कमांडेंट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सुमितसिंह, प्रशासनिक अधिकारी, जिले के जनप्रतिनिधि, सर्व समाज अध्यक्ष, सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ता, जिले के पूर्व सैनिक सपरिवार, पूर्व सैनिक महिला संघ , सामाजिक बंधु ,नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे तथा विजय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन, पत्रकार बंधु, सामाजिक बंधु, मातृशक्ति तथा रघुकुल डिफेंस अकैडमी का भरपूर सहयोग मिला तथा आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम को भव्यता, सफलता प्राप्त हुई।
*विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।*
आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी।
इस ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को कोटि-कोटि नमन:
#VijayDiwas
0 Comments