दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिदेव का स्वरूप नजर आया नंबर एक कार्तिक पूर्णिमा नंबर दो गुरु गोविंद साहब प्रकाश वर्ष जनजातीय गौरव दिवस

  जिला बैतूल मध्य प्रदेश खबर क्रमांक 639

बैतूल जनजाति गौरव दिवस पर आज जिले में विभिन्न विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हुए जिसमें पुलिस ग्राउंड में एक कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों की संख्या में जनजाति बंधु बंधु माताएं बहने उपस्थित रही वहीं ऑडिटोरियम में भी जनजाति समुदाय के संगठनों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं जिला प्रशासन की ओर से जेएस कॉलेज में प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया


 जिसमें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे उपस्थित रहे वहीं जिला कलेक्टर और प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे वहीं संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी स्वयंसेवक गनों के द्वारा कार्यक्रमों में अपने भूमिका अदा की और उन्हें मंच और बैतूल में उनके भोजन की व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था जल व्यवस्था अन्य व्यवस्था कर जिले भर से पधारे जनजाति भाई बंधु बांधों का भरपूर स्वागत किया बैतूल कांग्रेस के पूर्व विधायक  निलय डागा के द्वारा भी आज माता ताप्ती तक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर इस कार्तिक पूर्णिमा पर निलय डागा और श्रीमती डागा के साथ पदयात्रा कर एक धार्मिक वातावरण को निर्मित किया गया जो कि बैतूल जिले के लिए एक चर्चा का विषय बना रहा कई लोगों का एक कहना था कि भाई साहब आने वाले समय में यह पुनः बैतूल के विधायक बनने की तैयारी कर चुके हैं क्योंकि पूर्व विधायक के द्वारा घर-घर पहुंचकर अपना अपनात्व का अभियान चलाया जा रहा  ताप्ती माता को चुनरी भेंट करने के बाद में सभी भक्तगण वहां से अपने-अपने गंतव्य को वापस रवाना हुए और बैतूल भी पहुंचे विभिन्न कार्यक्रमों के सभी....

विज्ञापन विज्ञापन 


कार्यक्रम के समापन पर उन्हें सम्मान कर अपने घरों के लिए प्रस्थान भी कराया गया बैतूल के चकलार ग्राम चकलार में भी आदिवासी भाइयों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी में जनजाति गौरव दिवस को लेकर बहुत उत्साह नजर आया 

 आज के दिवस में गुरु गोविंद साहब का प्रकाश पर्व का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सिख बंधुओ ने लंगर का आयोजन कर सभी जाति धर्म के लोगों को गुरु गोविंद साहब कैसे प्रकाश पर्व में आत्म तृप्ति के लिए लंगर की व्यवस्था कर बैतूल में भव्य आयोजन किया 

कार्तिक पूर्णिमा के कार्यक्रम का भी हमारे यहां की पवित्र ताप्ती नदी पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन पर्व को सह परिवार सा आनंदित बनाकर अपने आप को इस पावन दिवस पर ए तीन विशेष दिवस को सभी ने मिलजुल कर सा सम्मान मनाया

 बैतूल जिले में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा किसी प्रकार का कोई भी विवाद या कोई भी ऐसी अप्रिय घटना का समाचार हमें अंतिम समय तक प्राप्त नहीं हुआ यह हमारे यहां की पॉजिटिव आध्यात्मिक और समर्पित भाव से किए गए कार्यों की ऊर्जा का प्रमाण है बैतूल जिलेवासी सभी तीनों आयोजनों के कार्यक्रम में एक दूसरे को बधाइयां देते हुए जिले के इस पावन कार्य में अपना योगदान देकर भाईचारे का और बंधुत्व का व्यवहार अपनाते हुए सभी को बधाइयां भी प्रेषित करते हैं 

इस समाचार के माध्यम से चैनल के द्वारा भी आग्रह किया जाता है कि सभी लोग इसी तरीके से प्रतिवर्ष हर त्यौहार को आयोजनों को मानते रहे और मन में छोटी-मोटी आई खटास को मतकर मिठास में बदलकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाकर देश को अग्रणी पंक्ति में खड़ी करने में अपनी भूमिका अदा करें देश है तो हम हैं और अगर हम देश के हैं तो देश को शीर्ष पर पहुंचने के लिए हमें एकता का परिचय देकर देश को विश्व के पटल पर सर्वोच्च बनाना है जय हिंद

संपादक परिक्रमा



Post a Comment

0 Comments