दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश ने जाते जाते खोली सड़क नाली घटिया निर्माण की पोल l

 बैतूल मध्य प्रदेश से l

इमरान खान l


बारिश ने जाते जाते खोली  सड़क नाली  घटिया निर्माण  की पोल l




 बैतूल अचानक मूसलाधार बारिश होने से नदी नाले आ गए ऊफान पर यहां तक लोगों के घरों में भी पानी भर रहा है पानी रोड और नाली के निर्माण की पोल खोल कर जा रही है बारिश !


सड़क और नाली निर्माण का कार्य की गुणवत्ता तो देखिए बैतूल में जहां सड़क और नाली का पानी घरों में जा रहा है  घरों में घुटने घुटने पानी हो रहा है सड़क के गड्ढे दिखाई नही दे रहे !


सड़क पर इतना पानी भरा है  निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं कल दिनांक 13/10/24 को बताया जा रहा है कोठी बाजार खुदी हुई नाली ने एक  4 साल के मासूम की जान ले ली बच्चे  का पैर फिसला और वो नली में गिरा गया बच्चा बहते बहते  काफी आगे जाकर नाले में मिला  जहां  जिला  चिकत्सालय ने मृत घोषित कर दिया l


 पर प्रशासन मौन है  इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है  कल सदर में भी एक घर में पानी भरा गया जहा सड़क की निर्माण कार्य चालू है।  



पर  प्रशासन की कोई सुध नहीं है बैतूल की हालत किसी से छुपी नहीं है  सड़को की जर जर हालत है बैतूल कांग्रेस ने रोड पर गड्ढे पर अपना विरोध प्रदर्शन बीजेपी की झंडा लगाकर जताए थे l


क्या ठेकेदार जो रोड और नाली का निर्माण करते हैं लाखों करोड़ों रुपए की रोड और नाली बनती है क्या उन्हें वर्क आर्डर नहीं मिलता इसका जिम्मेदार कौन होगा क्या उसकी जांच सही मायने में होती है कि नहीं होती है यह शोध का विषय है l


पहले कहते थे जागो ग्राहक जागो अब जनता के रही है जागो प्रशासन जागो !


Post a Comment

0 Comments