Khabar Baitul Jila Madhya Pradesh
खबर क्रमांक 610
ग्राम साइ खेड़ा Tahsil mu
ltaai mein न बिजली न सौर ऊर्जा और न मोटर चालू है फिर भी इतने प्रेसर से पानी निकल रहा है की मोटर चालू करने पर भी ईतना पानी नही निकलता है जी हां बैतूल से 37 k m दूर थाना साईखेड़ा से सटे पोहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक टीवबेलो से निकल रहा है
पानी ग्राम में कई संख्या में टीवबेल हैं लेकिन आधा दर्जन के लगभग टीवबेल से बिना कोई मोटर चालू किए इतनी मात्रा में पानी निकलना कोतुहल का विषय है ग्राम के युवक भावेश पवार ने बताया कि हर शाल बारिश के समय ऐसा नज़ारा लगभग 2 महीने दिखाई देता है बारिश खत्म होने के बाद धीरे धीरे पानी कम निकलने लगता है
यह धरातल में वाटर लेवल अधिक बढ़ जाने की अवस्था में ऐसा होता है पृथ्वी की संरचना में जब पृथ्वी की सतह तक पानी का लेवल आ जाता है तो वह अचानक अपने आप ही बहने लगता है जैसे-जैसे वर्षा कम होने लगती है यह पानी का प्रेशर कम होने पर वाटर लेवल नीचे की ओर चले जाता है और फिर बगैर बिजली के पानी आना बंद हो जाता है
रिपोर्टिंग महेंद्र पवार
0 Comments