बैतूल मध्य प्रदेश से
खबर क्रमांक 609
कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस में 2021 में भी न्यूज प्रकाशन होने के बाद भी आज तक लगातार हो रहा है फर्जी वाड़ा जिम्मेदार कौन ??
आपको बता दे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10 से 15 लोगों ने कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर सपा के नाम सोप था ज्ञापन l
जिसमें पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई करने की बात कही जो दोषी है उनको सजा दिलाई जाएगी आमला निरीक्षक सक्सेना टीआई ने भी कहा उचित जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l
अब ऐसे में 2021 में जब हमने न्यूज़ प्रकाशित की थी न्यूज प्रकाशन होने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने आज तक हमारे आवेदन पर किसी प्रकार की कोई बयान तक नहीं लिए गए एसएमएस कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस के इनके हौसले हुए बुलंद l
करुण रघुवंशी जो की पूर्व में ब्रांच मैनेजर थे और जो अभी क्रेडिट मैनेजर है पुनीत लोखंडे इन लोगों का नाम लगातार सामने आ रहा है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि रजिस्टर ने भी उनके ऊपर रिकवरी निकाली है और कंपनी द्वारा करुण को टर्मिनेट कर दिया गया !
कैप्री ग्लोबल के आल्हा अधिकारियों से हमने संपर्क करने की कोशिश करी मगर उन्होंने हमारा नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल कर रखा है कोई भी किसी भी प्रकार की बात करने को तैयार नहीं है l
जानकारी के अनुसार बोरदही थाने में भी 10 लोग आवेदन लेकर पहुंचे कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा झूठ बोलकर 8 से 9% ब्याज दर के नाम पर लोन दिया मगर वह ब्याज दर अत्यधिक मिला !
जब 2021 में आवेदन दिया गया था तब कोतवाली पुलिस ने क्यों उचित कार्रवाई नहीं करी क्यों उन्हें बयान के लिए नहीं बुलाया गया या एक जांच का विषय है ?
जब कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस के मयंक त्रिपाठी भोपाल को फोन लगाया गया उन्होंने कहा लिखित में जानकारी देंगे आप होते कौन है पूछने वाले और कहकर फोन काट दिया ?
0 Comments