दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी दिवस पर बैतूल जिले से तमाम आदिवासी लोग बैतूल में एकत्रित हो कर गाजे, बाजे, एवम् डीजे पर आदिवासी गाने पर महिलाए पुरुष थिरकते हुए निकाली विशाल रैली जिनका जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत


 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से 

खबर क्रमांक# 579#

जिला बैतूल मध्य प्रदेश आदिवासी विश्व दिवस पर जगह बैतूल में जुलूस का स्वागत!


आदिवासी दिवस पर बैतूल जिले से तमाम आदिवासी लोग बैतूल में एकत्रित हो कर गाजे, बाजे, एवम् डीजे पर  आदिवासी गाने  पर महिलाए पुरुष थिरकते हुए  निकाली विशाल रैली जिनका जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत..



 बैतूल जिले में आदिवासियों द्वारा हर शाल आदिवासी द्वारा निकाली जाती हैं विशाल रैली  जो की पुलिस ग्राउंड के पास स्थित आदिवासी  भवन से निकलकर गंज रेल्वे स्टेशन रोड  दिलबाहर चौक से कोटि बाज़ार रोट से लल्ली  चौक  होते हुवे बस स्टैण्ड  और अंबेडकर चौक से गुजर कर शिवाजी आडोटोरियम पर समापन हुई जिसका जगह जगह पर स्वागत किया गया गंज रोड़ पर टीवीएस फाइनेंस के मैनेजर संजय  डोंगरे एवम् स्टाफ द्वारा जल पान कराकर एवम्  पीले रंग के गमछे उड़ा कर किया गया  भव्य स्वागत ,

Post a Comment

0 Comments