दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़िला अस्पताल 🏥 फिर एक महिला की लापरवाही के चलते मौत* l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l

खबर क्रमांक# 5 6 9 #दिनांक 27 /07/ 2024

जिला बैतूल जिला अस्पताल अनियमिताओं और गंदगी को लेकर लापरवाही के लिए प्रदेश भर में फेमस है ?


बताया जा रहा है ग्राम  मरामझिरी की महिला की इलाज के दौरान हुई मृत्यु।


*ज़िला अस्पताल 🏥 फिर एक महिला की लापरवाही के चलते मौत* l



 जिला अस्पताल के डॉक्टर अधिकारी लोग पैसे के मामले में फेमस चलते हैं पैसे दो और इलाज कराओ क्या सरकार उनको तनखा नहीं दे रही है ?


*क्या ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारियों को किसी भी मरीज़ों की जान की परवाह नहीं है !


लगातार ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए आए लोगों के साथ बदसलूकी,वसूली,और इलाज में लापरवाही निरंतर देखने को मिलतीं रहती हैं ?


जानकारी के अनुसार  डिलीवरी के फिर एक महिला को इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत हो गई ?


ज़िला कलेक्टर जिला अस्पताल में समझाई देने के बाद भी  ऐसे डाक्टरों और स्टाफ के द्वारा लापरवाही  बरती जा रही है l


सम्मिलित कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए आगे के लिए सब जिला अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर को एक सबक़ डाक्टरों के लिए हो !

जिला अस्पताल के सभी लैट्रिन बाथरूम गंदगी के साथ पड़ी है

सफाई के नाम पर सफाई एजेंसी को मुफ्त के पैसे बनते जा रहे हैं वहीं सुरक्षा के नाम पर भी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी मुफ्त की तंखा पा रहे हैं सुरक्षा एजेंसी और सफाई एजेंसी को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए और नहीं एजेंसियों को कार्य देना चाहिए जिससे कि सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा सके जिससे लोगों को राहत मिल सके और ऐसे पेशेंट के परिजन जो गंदगी करते हैं उन पर चालानी  कार्रवाई भी की जानी चाहिए जो स्वच्छता को दत्ता दत्ता दत्ता बताते हैं और साइन बोर्ड जिला अस्पताल परिसर में लगाए जाने चाहिए स्वच्छता से संबंधित और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित निमो का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए पुलिस चौकी का भी विस्तार किया जाना चाहिए

जिला अस्पताल में आप प्रस्तुति वार्ड देख लो ट्रामा सेंटर देख लो उनकी वॉशरूम की हालत देख लो गंदगी का अंबार लगा रहता है अब इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?

Post a Comment

0 Comments