जिला बैतूल अखंड भारत केंद्र बिंदु बैतूल विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31मई को भाग्य विधाता भवन में तंबाकू निषेध दिवस के लिए सभी को शपथ ग्रहण कराई गई
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैतूल के भाई बहनों के द्वारा तंबाकू मुक्त भारत के लिए सभी को जागरूक करने का बैतूल में भी अभियान चलाया जाएगा नशा मुक्ति प्रदेश और जिला एवं गांव तक की है संदेश पहुंचाया जाएगा बीके मंजू दीदी के द्वारा इस अभियान को संचालित किया जा रहा है जिसमें बैतूल के सभी भाई बहनों ने भाग लिया
तंबाकू नस मंजन आदि सभी जहर हैं यह जीवन के लिए बहुत हानिकारक है कई बीमारियों को जन्म देता है और मानसिक संतुलन खराब करता है tambaku का उपयोग सिगरेट गुटखा पाउच के माध्यम से लोग ग्रहण करते हैं उसे तत्काल छोड़ना चाहिए क्योंकि यह जीवन के लिए बहुत हानिकारक है इसी की वजह से कैंसर जैसा रोग जन्म लेता है इसलिए तंबाकू पर प्रतिबंध भी आवश्यक है और जो लोग इसका उपयोग करते हैं वह इससे दूर होने का प्रयास करें
रेलवे स्टेशन पर कल 11:00 से तंबाकू निषेध दिवस पर बीके मंजू दीदी के तत्वाधान में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों से संकल्प लिया जाएगा
0 Comments