दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बडोरा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है चोरिया हो रही हैं जिसका जवाब दार कौन है !

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l

इमरान खान कि खबर l


बडोरा पुलिस की गास्ती पर उठ रहे हैं सवाल ?


बडोरा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है चोरिया हो रही हैं जिसका जवाब दार कौन है !





हमारे दर्शक गणों को बता दे सबसे पहले बडोरा क्षेत्र में जितने भी ढाबे संचालित हो रहे हैं उनकी समय अवधि निर्धारित होने के बाद भी फूल रात ओपन करके रखते हैं  वह ढाबे पर शराब बिट्ठल कर पिलाते हैं उन ढाबे वालों के ऊपर कारवाई बडोरा पुलिस क्यों नहीं कर रही है ?


अहाते बंद होने के बाद भी ढाबे के ऊपर शराब बिठालकर पिलाया जा रहा है आसपास शराब की बोतल पानी के पाउच देखने के बाद भी शासन प्रशासन ने मोन जो धारण कर है !


 ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे पुलिस को और आबकारी विभाग को पहुंच रही है अच्छी खासी रकम ?


बैतूल क्षेत्र  का यही हाल है हर ढाबे पर शराब का लुफ्त लिया जा रहा है उसके बाद ही  होते हैं क्राइम !


विश्वसनीय सूत्र ने बताया बैतूल बाज़ार थाने पर पहुंचती है रकम यहां तक खाने की खुराक भी पहुंच जाती है जिसका पैसा ढाबे वाले होटल वाले नहीं लेते हैं क्यों नहीं लेते हैं या तो अब प्रभारी ही बताएगा ?


ढाबों के ऊपर पुलिस ने अगर काश अपना शिकंजा तो कहीं ना कहीं अपराध कम होंगे ढाबों पर डीलिंग करना आम बात हो गई है ?


अब देखना है बैतूल बाजार पुलिस और बैतूल जिले की पुलिस इन ढाबों के ऊपर क्या कार्रवाई करती है !

Post a Comment

0 Comments