दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर बसोड समाज का भरी सभा में किया घोर अपमान ब्राह्मण जाति के समक्ष बसोड कहकर तुलना की जो संपूर्ण देश में स्थित समाज मेआक्रोश पैदा किया है है

 देश / मध्य प्रदेश

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा एक भरी सभा पंडाल में मुस्लिम धर्म की एक लड़की के प्रेम प्रसंग का ब्राह्मण के लड़के के साथ में पर वार्ता सभा में होती है तो पंडाल में वह बार-बार कहता नहीं ब्राह्मण हूं तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री जाति का तुलना बसोर समाज से करता है और दलित समुदाय की जाति सूचक को ब्राह्मण जाति से तुलना कर घोर अपमान किया है जो की एट्रोसिटी की श्रेणी में आता है वीडियो खुला चिक चिक कर कह रहा है तत्काल फिर की मांग सामाजिक लोग कर रहे हैं वीडियो को देख कर  संपूर्ण समाज को आहत करता है जिसके वजह से जगह-जगह देशभर में जाति समाज के लोग धरना प्रदर्शन औरFIR  की मांग कर एट्रोसिटी लगे और उसे वीडियो में स्पष्ट दिखाई और सुनाई दे रहा जाति  का नाम लेकर उच्च नीच का भेदभाव फैलाने का कार्य किया गया है जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर लोगों को आहत किया है धीरेंद्र शास्त्री को कोई अधिकार नहीं बनता कि वह किसी समुदाय विशेष या धर्म को लेकर टिप्पणियां टीका टिप्पणी करें अराजकता का माहौल पैदा करना भी एक कानून की नजरों में गुनाह है जो की अपनी चालाकी और है-धर्मिता के कारण अपने वचनों में गंदे शब्दों का प्रयोग करना अनु उचित तरीकों से बात करना हल्के शब्दों का प्रयोग करना यह धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला ऐसी अवस्था में इस पाखंडी और समाज को तोड़ने का कार्य करने वाले पर सख्त सशक्त कार्रवाई होनी चाहिए इसी क्रम में संपूर्ण देश में लोग धीरेंद्र शास्त्री का ज्ञापन देने का सिलसिला निरंतर जारी है

सूत्रों से प्राप्त जानकारी  के आधार पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भोपाल में होने वाले 14 तारीख के कार्यक्रम के पहले से ही बसोर समाज के लोग उसका विरोध करने के लिए भोपाल में बड़े पैमाने पर उपस्थित होंगे और शासन प्रशासन से फिर की मांग की गई है उसे पर फिर की जगह-जगह कार्रवाई की जाए क्योंकि संपूर्ण देशभर में समाज के लोग इस तरीके से जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर उन्हें आहत किया है घोर निंदनीय है और फिर की मांग की जा रही है 






बंसकार धानुक महासभा इटारसी ब्लाक अध्यक्ष श्री सुरेंद्र विक्की ढोलेकर के नेतृत्व में सयुंक्त बंसकार समाज एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के द्वारा महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन को धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए sdm इटारसी के द्वारा ज्ञापन दिया गया एवं ढोंगी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बाद सभी सामाजिक बंधु एवं समस्त संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा थाना इटारसी का घेराव कर fir दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।


Post a Comment

0 Comments