खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l
स्टेट ब्यूरो इमरान खान की खबर l
आंगनवाड़ी भवन से टपक रहा है पानी जर्जर हालत में मासूम बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई कभी भी हो सकती है दुर्घटना !
आपको बता दें सदर क्षेत्र के अंदर शास्त्री वार्ड भाग 2 में नवीन पब्लिक स्कूल के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है इस आंगनवाड़ी के अंदर 10 मासूम बच्चे पढ़ रहे हैं तिरपाल का सारा लेकर पानी से कर रहे हैं बचाव भवन जर्जर हालत में है l
इसका जिम्मेदार कौन है इस विषय में जब हमने जानकारी लेना चाह तो उनका कहना बनता है साहब हम इस विषय में कुछ नहीं कह सकते हमारी नौकरी चली जाएगी कई बार सर्वे किया गया सर्वे में भवन को पुनः निर्माण करने के बाद भी की गई मगन भवन में किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं हुआ ना ही उसकी रिपेयरिंग हुई l
इसके पूर्व में पार्षद चुनाव जब हुए थे आंगनबाड़ी केंद्र को सजाया गया था उसके ऊपर पानी से बचने के लिए ट्रिपाल तक डाला गया था जैसी चुनाव हुए ट्रिपाल को हटा दिया गया l
ऐसे भवन को चलने वाले के ऊपर नोटिस जारी करना चाहिए ?
पानी टपकता है फिर भी बच्चे पढ़ कर रहे हैं परिवार वाले अपने बच्चों को जोखिम में डालकर भेज रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र !
इसके पूर्व में भी हमने न्यूज़ प्रकाशित करी थी न्यूज़ प्रकाशन होने के बाद ही आला अधिकारी ने किया सर्वे आला अधिकारी आए सर्व करें और चले गए l
सरकार सबसे ज्यादा पैसा खर्च शिक्षा और स्वास्थ्य के ऊपर खर्च करती है दोनों ही डामाडोल चल रही हैं !
अब हमारे दर्शक गणों को बता दें इस आंगनवाड़ी केंद्र के अंदर 10 बच्चे पढ़ते हैं इन बच्चों के लिए खाना प्रतिदिन आता है खाने में भी किया जाता है घोटाला इस विषय में जब हमने नर्मदा नाम का व्यक्ति जो कि समूह के द्वारा उसकी पत्नी है इनकी प्रभारी खाना सप्लायर से बात करी उसका कहना बने की आपसे जो बन कर लो हम तो ऐसा ही खाना देंगे जांच करवाना जांच करवा दो हम सबको देते हैं पैसा ??
अब ऐसे में हमारा चैनल सवाल करता है कब तक शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर आलाधिकारी अपनी जगह करेंगे गम सवाल हमारा यह भी है सर्वे के नाम पर क्या दिखावा किया जाता है कल को बड़ी दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा या पूछता है हमारा चैनल ?
0 Comments