दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पंच-ज अभियान के तहत जेल बैतूल में वृक्षारोपण किया तथा सत्र न्यायाधीश ने जेल का निरीक्षण किया तथा विचाराधीन/लंबित महिला/पुरुष बंदियों से पृथक-पृथक पूछताछ की।

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से

इमरान खान की खबर l







कार्यालय , अधीक्षक, जिला जेल, बैतूल, (म.प्र.)


आज दिनांक 27.07.2023 को पंच-ज अभियान के तहत माननीय प्राणेश कुमार प्राण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बैतूल ने अन्य जिला न्यायाधीशों, माननीय दिव्यांग जोशी पांडे, विशेष न्यायाधीश, माननीय दीपिका मालवीय, ए.के. डी। जे.एस. / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाटुल, माननीय आदेश कुमार मालवीय। एक। डी। 


हेमन्त कुमार यादव ए.के. डी। जे.एस. ज्ञानेश्वरी कुमरे, माननीय धीरेंद्र सिंह मंडलोई सी.एस. जे.एस. एमएससी कलम सिंह मेंदा सिविल जज एवं बार काउंसिल अध्यक्ष अधिवक्ता  संजय मिश्रा, अधिवक्ता संदीप सिंह रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय ने जिला जेल बैतूल में वृक्षारोपण किया तथा सत्र न्यायाधीश ने जेल का निरीक्षण किया तथा विचाराधीन/लंबित महिला/पुरुष बंदियों से पृथक-पृथक पूछताछ की। उपचार, मुलाक़ात आदि के साथ-साथ जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा जेल अस्पताल वी.सी. का दौरा किया। कक्ष में जाकर रसोई में बने भोजन का स्वाद चखा तथा जेल व्यवस्था अनुशासन एवं साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। किसी भी कैदी द्वारा जेल प्रशासन से कोई शिकायत नहीं की गयी l


इसी अवसर पर पूर्व से जेल में चल रही दूरभाष इंकमिंग सुविधा हेतु बनाये गये टेलीफोन बूथ (शेड) का शुभारम्भ माननीय सत्र न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया गया। माननीय सत्र न्यायाधीश द्वारा 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त बंदियों को उनकी ओर से मिष्ठान (लड्डू) वितरित कराये जाने की घोषणा की गयी ।


इस दौरान जेलर पंचार एवं जेल डॉक्टर राज पांडे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित

पृ.क्र. / 2037-4/ स्था./2023 जिला जेल बैतूल (म.प्र.) बैतूल दिनाँक 27/07/2023


1. माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैतूल की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित ।


2. महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ म. प्र. भोपाल की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित ।


3. कलेक्टर जिला बैतूल की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषितः ।


4. अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम् की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित। 

5. समस्त स्थानीय संवाददाता, जिला बैतूल की ओर प्रकाशन हेतु ।

उप अधीक्षक  जिला जेल बैतूल (म.प्र.)

Post a Comment

0 Comments