दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका इंजीनियर और ठेकेदार का कमाल बहती नाली में चल रहा है सीसी कार्य।

 बैतूल


इमरान खान की रिपोर्ट


नगर पालिका इंजीनियर और ठेकेदार का कमाल बहती नाली में चल रहा है सीसी कार्य।



हेना टेक्नोलॉजी के खिलाड़ी



जाकिर हुसैन वार्ड में लाखों रुपए का नाली निर्माण,100 मीटर नाली का कार्य हुआ प्रारंभ। देखे ग्राउंड रिपोर्ट


बैतूल। शहर में आपने देखा होगा वार्डो में नाली और सड़क निर्माण प्रारंभ है,





कभी किसी आम जनता ने इस विषय में आवाज नहीं उठाई है लाखों करोड़ों रुपयों से निर्माण कार्य हो रहा है जो लोगों के टैक्स का पैसा है।

आज हम एक ऐसा ही मामला आपके सामने लेकर आए हैं जाकिर हुसैन वार्ड गर्ग कॉलोनी में लगभग 100मीटर नाली का निर्माण कार्य शुरू हुआ है  l

नाली के निर्माण की राशि 1603584 जीएसटी 282645 लाख के लगभग है,जिसे आप स्टीमेट के माध्यम से देख सकते हैं l


अब सवाल उठता है कि 


इस विषय में जब नगर पालिका इंजीनियर वागद्रे और ठेकेदार कमलेश यादव से बात करना चाहा तो उनके द्वारा बातो का गोल-गोल जवाब दिया जा रहा है l

नगर पालिका इंजीनियर कहते है कि मैं बैतूल शहर से अभी बाहर हूं कल आकर देख लूंगा क्या काम चल रहा है l

 मुद्दा तो ये है कि बहते हुए पानी के अंदर नाली का निर्माण कैसे हो रहा है??? और बहते हुए पानी में चार से छह इंची बेस कैसे डाला जा रहा है l

लगभग 994 किलो लोहा नाली में लगाना है अगर 9 से 10 टन लोहा नाली के अंदर डाला ही नहीं  गया है तो नाली का निर्माण कैसे हो रहा है ।


इस विषय में जब कमलेश यादव ठेकेदार से  बात करना चाहा कमलेश ने कहा मैं अभी बीजेपी कार्यालय में हूं और उसके बाद  मोबाइल ही स्विच कर दिया l


क्या जनता के टैक्स का पैसा ठेकेदार और नगरपालिका इंजीनियर अधिकारियों के साथ मिलकर पैसे का घोटाला कर लेंगे यहां एक शोध का विषय बनता जा रहा है !


वही इंजीनियर साहब का कहना है कि मैं शहर से बाहर हूं मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है मैं आकर देखता हूं नाली का निर्माण कैसे हो रहा है l


कुछ व्यक्तियों नाम ना छापने  की शर्त पर बताया कि

साहब यहां मनमर्जी से काम हो रहा है बिना लोहा डालें बहती हुई नाली में सीसी बेस कैसे डाल सकते हैं ।


अगर हम इनसे बात करते हैं तो वह कहते हैं ठेकेदार से बात कर लो और ठेकेदार को फोन लगाते हैं तो बोलता है अधिकारी से बात कर लो अधिकारी को बोलते हैं आपके पार्षद से बात कर लो  बोल कर गुमराह किया जा रहा है l


 वही नपा इंजीनियर साहब का कहना है कि आप के पार्षद तिवारी मैडम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा रहा है आप उनसे बात करो l


सब की मिलीभगत से पैसे का घोटाला किया जा रहा है वाह रे नगरपालिका वाह तेरा जवाब नहीं l


इनका कहना है  l


नगरपालिका सीएमएचओ का कहना  है आला अधिकारियों को भेजता हूं लाली का सर्वे करवाता हूं अगर कुछ गलत पाया जाता है तो नाली को उखाड़ कर पुनः उसका निर्माण किया जाएगा अगर उखाड़ना ही था तो जब नाली का निर्माण हो रहा था तब इंजीनियर ऐसी के कमरे में बैठकर ले रहे थे नींद l


नगरपालिका बुंदेली साहब ने बार-बार रिपीट कराया मैं ही भेजता हूं नाली का सर्वे करवाता हूं उसके बाद आपको जवाब दूंगा l

Post a Comment

0 Comments