खबर बेतूल मध्य प्रदेश से
दीवाल पोत दूंगा आपके सामने लाया है जुआ सट्टा के ऊपर !
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताई गई जानकारी ?
क्यों नहीं करते कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ने छेड़ा हुआ है जुआ सट्टे के ऊपर अभियान अभियान से ज्यादा लगता है पैसा है ही सब कुछ है ?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
अब मानो तो कोतवाली ही इसमें लिप्त है कोतवाली क्षेत्र के अंदर कई ऐसे गांव आते हैं जहां पर अवैध रूप से जुआ खेला जाता है पाडर चौकी का ही ले लो पाड़र चौकी में तो बड़े पैमाने मैं जुआ खेला जाता है सूत्र बताते हैं पुलिस के पास पहुंचा जाति अच्छी खासी रकम गोलू राठौर जुआ सट्टे के नाम से वैसे ही फेमस चल रहा है ?
*कई बार लगातार न्यूज़ प्रकाशित होने के बाद भी क्यों उसके ऊपर कार्रवाई नहीं की जाती क्यों उससे उसको पूछ ताज कि जाती यह एक सवाल बनता है * ??
जुआ सट्टा अभियान लगता है सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने के लिए बनाया गया है अभी आज दीवाल को दूंगा हमेशा जनता हित के लिए काम करता है और हमेशा करता आएगा कई दबे सुर में आवाज आए हैं कोतवाली बड़े-बड़े मामले निपटा देती है पैसे लेकर छोटे से लेकर आला अधिकारी भी इस में लिप्त नजर आते हैं ??
अगर कोई फरियादी अपना आवेदन लेकर पहुंचता है तो खुद कोतवाल उसको धमका आती है ?????
आप कब तक चलेगा ऐसा कब तक चलेगा रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं कौन किसका है या नहीं बता सकते किस पर यकीन करें ??
बैतूल कोतवाली में कुछ ऐसी गलत गतिविधियां हो रही हैं जिसका अंक हम अगले न्यूज़ में प्रकाशित करेंगे ?
0 Comments