जिला बैतूल आज मुलताई ब्लॉक के ग्राम बानूर में हनुमान मन्दिर पर मंच हेतु मंदिर के पास ही स्थित अपने मकान के जगह से 3 फीट से 5 तक की जगह मन्दिर के मंच हेतु दान की एवम् भूमि पूजन भी किया रामकली संतोष ओमकार के हाथो से ही किया भूमि पूजन लम्बे अन्तराल से मन्दिर पर जगह को लेकर थोड़ी परेसाणी हो रही थी
जिसे आज पूर्ण कर दिया गया मन्दिर के पास मकान होने से हर सांस्कृतिक प्रोग्राम में इनके घर से रहती है सहायता प्राप्त रहती है आज भूमि पूजन के समय सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे पूर्व सरपंच अन्नलाल महाजन ,पूर्व जनपत सदस्य शोमराज सूर्यवंशी ,भैया लाल ओमकार पवार नथु जी पवार रामजी डोंगरे,मुन्नालाल पाटेकर पिंटू पाटेकर , बलवत ,सुभाष कोरसने प्रकाश कोरसने अंकूर ओंकार कलीराम ओमकार, लक्की पवार कमलेश इवने एवम् ग्रामीण लोग उपस्तित थे
0 Comments