दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका के पास संसाधन होने की कमी ना ही ट्रैक्टर है ना ही मेडिकल हेल्प है ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा है ?

 खबर बेतूल मध्य प्रदेश

 खबर इमरान खान


नगर पालिका के पास संसाधन होने की कमी ना ही ट्रैक्टर है ना ही मेडिकल हेल्प है ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा है ?




प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी प्रशासन की ओर से बहुत सारी सेवाएं और व्यवस्थाएं नगरपालिका क्षेत्रों में दी जाती है जिसका किसी को भी पता नहीं है क्योंकि कोई भी जानना नहीं चाहता कि शासन स्तर से प्रशासन को क्या सुविधाएं प्राप्त हुई है और क्या वह जनमानस के बीच में उपयोग की जा रही है यहां तक कि स्वच्छता के कार्य में लगे कर्मचारी जो कि गरीब तबके के दलित वर्ग से है उन्हें भी मेडिकेटेड किट आज तक प्राप्त नहीं है आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई संसाधन नहीं है पर्याप्त आवारा पशु नगर के अंदर जगह जगह बैठे मिल जाएंगे उनको उठाने की कोई व्यवस्था नहीं नगर केनालू में अपार गंदगी वही गंदगी मांचना नदी ने भी आपको देखने को मिलेगी

ऐसे में लंपी वायरस के प्रतिदिन गायों की संख्या हमारे बैतूल शहर में लगभग दो से तीन गाय लंपी वायरस से मौत हो रही है उसके ही साथ उसी गाड़ी में भी कचरा उठाया जा रहा है l


जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा बैतूल ऑफिस में 4:00 बजे लग जाता है ताला प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा अधिकारी ने झाड़ा अपना पल्ला ?


इस विषय में जब हमने शिनहा मैडम से बात करी उनका कहना बनता है कि हम 9:00 बजे अपनी ड्यूटी पर आ जाते हैं साथ में टिफिन भी लाते है  उसके बाद 4:00 बजे तक हम रहते हैं ?

हमें ओवरटाइम करने का किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं मिला है !


बैतूल शहर के अंदर किसी प्रकार की पशु शव वाहन की कोई सुविधा नहीं है नाही किसी पशु के मृत होने के बाद उसे वाहन के अंदर ले जाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ता हैl


 नगर पालिका बैतूल के अंदर इस प्रकार की कोई सुविधा नहीं है कि मृत जानवर के लिए अलग से कोई वाहन नगरपालिका ने उन्हें दिया है ?


पशु चिकित्सा की बात करें तो नगरपालिका का साफ-साफ कहना बनता है के हमें इस प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं दी गई है कि मृत जानवर मरने के बाद आपको इस गाड़ी में ले जाना है l


हमारे चैनल के माध्यम से उसे कवरेज किया गया तब  उसी गाड़ी के अंदर जानवर है उसी में कचरा लेकर जाया जा रहा है जो कि लंपी वायरस से मौत हुई है l


नगर पालिका  की कई बार हमारे चैनल के माध्यम से न्यूज़ प्रकाशित की गई के सदर दीपक शहीद चौक बाजू में आंगनवाड़ी स्कूल संचालित हो रहे हैं उसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे पढ़ते हैं लेकिन रहवासी वही कचरा डालते हैं उनके ऊपर नगरपालिका किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करती ऐसा क्यों लगता है सीएमओ ने मौन धारण करके रखा है जब भी सीएमओ को फोन लगाओ वह हमारा कॉल नहीं उठाते ?

अजीब विडंबना है नगर में इतनी सारी अनियमितता है सड़क को लेकर नाली को लेकर कचरे को लेकर लेकिन बैतूल की जनता का धैर्य इतना जबरदस्त है कि बस सब देख कर भी आंखें मूंद लेती जिसका यहां पर आने वाले अधिकारी कर्मचारी बखूबी फायदा उठाते हैं और अपनी जेब गर्म करते रहते हैं नगर पालिका की स्थिति किसी से छुपी नहीं है नगर की स्थिति स्पष्ट नजर करती है कि बैतूल की स्वच्छता व्यवस्था क्या है पानी की व्यवस्था है क्या है पानी कितना पर्सेंट शुद्ध है सारे सवालात लोगों के जेहन में है लेकिन दबे स्वर में कहते हैं नाम नहीं बताने नहीं छापने का कहते हुए जाए तो जाए कहां किसके पास जाएं जो बिन मांगे मिल जा रहा है वह हम उतने में ही संतुष्ट हैं लेकिन कहीं ना कहीं जनमानस के साथ खिलवाड़ हैं जो स्पष्ट नजर आता है मानव अधिकार का हनन यहां पर हो रहा है नगर पालिका के द्वारा की जाने वाली हर एक कार्यवाही संदेह के घेरे में है

Post a Comment

0 Comments