दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक बैतूल ने फॉरेंसिक टीम के किया घटनास्थल का निरीक्षण l

 खबर बैतूल आठनेर तहसील से

इमरान खान कि खबर l


पुलिस अधीक्षक बैतूल ने फॉरेंसिक टीम के  किया घटनास्थल का निरीक्षण l





आज दिनांक 6.10. 2022 को थाना आठनेर के अंर्तगत  मृतक अशोक आजाद पिता नत्थू आजाद उम्र 50 वर्ष वार्ड क्रमांक 14 आठनेर का शव ग्राम राबन्या में  क्रेशर के पास पुलिया के नीचे टू व्हीलर बाइक हीरो डीलक्स MP 48 MS4310 के साथ पढ़ा हुआ पाए जाने के घटनास्थल का निरीक्षण  पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया इस दौरान मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही शिवचरण बोहित  एवं थाना प्रभारी आठनेर  अजय सोनी  उपस्थिति रहे। 


मृतक के फोटोग्राफ करवाए गए हैं एवं पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर से चोट मृत्यु का कारण प्रकार एवं समय के संबंध में अभिमत के लिए लेख किया गया है पुलिस अधीक्षक में सभी बिंदुओं पर विवेचना करने के निर्देश दिए इस दौरान फॉरेंसिक अधिकारी एवं फिंगरप्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी   तकनीकी तथ्यों पर पुलिस अधीक्षक ने चर्चा की l


आइए जानते हैं क्या थी घटना l


अशोक आजाद उम्र 48 वर्ष बीती रात आठनेर वापस लौट रहे थे।


 इस दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम राबडया के पास स्थित क्रेशर के पास की पुलिया में मोटर साइकिल सहित गिर गए इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


सुबह राहगीरों ने जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक और नदी में एक व्यक्ति को पुलिया में देखा तो पुलिस को सूचना दी।


 इस पर नगर निरीक्षक अजय सोनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया है। 


आजाद आठनेर नगर परिषद के पार्षद भी रह चुके हैं। समाज सेवा में लगातार सक्रिय रहे हैं। वे अपने पीछे एक पुत्र और पत्नी को छोड़ कर गए हैं ?

Post a Comment

0 Comments