दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरे मध्य प्रदेश में बैतूल शहर जिला जेल बनी मिसाल किया भव्य भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण इस विषय में जिला जेल के जेलर ने क्या कहा आइए जानते हैं l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश

 इमरान खान की खास रिपोर्ट l


 बैतूल नवमी के दिन डूबा भक्ति में शहर के अंदर आज के आखिरी दिन बैतूल शहर के अंदर भीड़ देखने को मिली l






हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि और महानवमी या दुर्गा नवमी का खास महत्व माना जाता है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, साथ ही व्रत भी रखा जाता है. मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दुर्गा सप्तशती, चालीसा-आरती व मंत्रों का पाठ किया जाता है. नवरात्रि में देवी दुर्गा के शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया जाता हैl


हिंदू पंचांग के अनुसार आज नवरात्रि की नवमी है इस दिन सिद्धिदात्री माता की उपासना की जाती हैl


नवमी पर देवी दुर्गा के नौवें स्वरुप यानी मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती मान्यता है कि सिद्धिदात्री की पूजा करने से पापों का नाश होता है l


माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. माता के पूजन से रोग-दोष नष्ट होते हैं और मोक्ष मिलता है. कहा जाता है कि महाकाल खुद भी देवी के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना करते हैं. आज माता रानी के भक्त कन्या पूजन कर नवरात्रि के व्रत का समापन भी करते हैं. आज आप माता रानी के कुछ मंत्रों का जाप कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. नवरात्रि की नवमी तिथि की सभी को शुभकामनाएं भी भेजें l


पूरे मध्य प्रदेश में बैतूल शहर जिला जेल बनी मिसाल किया भव्य भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण इस विषय में जिला जेल के उप अधीक्षक (जेलर साहब)ने क्या कहा आइए जानते हैं l






Post a Comment

0 Comments