दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल में विराजमान है दुर्गा जी उसे देखने के लिए बैतूल शहर की भीड़ उमड़ी जेल में प्रसादी से लेकर गरबा से लेकर सारे महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहे हैं l

 जिला जेल में विराजमान है दुर्गा जी उसे देखने के लिए बैतूल शहर की भीड़ उमड़ी जेल में प्रसादी से लेकर  गरबा से लेकर सारे महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहे हैं l















बेतूल मध्य प्रदेश से 

बैतूलl

उप अधीक्षक श्री योगेंद्र पवार जेल बैतूल के द्वारा बताया गया कि पूर्व वर्ष की भांति ही इस वर्ष हुई नवरात्र पर्व बड़ी धूमधाम से जेल परिवार में मनाया जा रहा है जिसमें नगर के श्रद्धालु भक्तगण भी आकर जेल परिसर में माता के दर्शन कर भक्ति लाभ ले रहे हैं पूर्व वर्षों क भांतिकोरोना काल मैं भी जेल परिवार कोरोना काल का पालन करते हुए नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनाया कुछ कागजों की स्याही फैल गई कुछ कागज रंग ले हो गए कुछ कागज मिट गए लेकिन फिर भी अपना हौसला बरकरार रख एवं अपने आसपास के माहौल को भी पॉजिटिव रखकर आगे बढ़ते रहें और इस वर्ष भी जेल परिवार हर्षोल्लास के साथ पर्व को मना रहा है स्थापना से लेकर विसर्जन तक के कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व में ही निर्धारित स्वरूप के साथ चल रही है  माता के दर्शन कर धर्म लाभ उठाएं

इमरान खान कि खबर 


पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते हुए धार्मिक और संस्कृति अयोजन के ऊपर रोक लगी हुई थी l


 इसलिए इस बार नवरात्रि को लेकर श्रद्धालु में काफी उत्साह है और तो और इस बार काफी जगह गरबा हो रहे जो कि पिछले 3 साल पहले कभी देखने को नहीं मिली बैतूल का सारा  शहर भक्ति में डूबा दिखा l




हर जगह चौक चौराहे पर विराजमान हैं मां दुर्गा l


जितनी गरबा आयोजन पिछले 2 वर्षों में नहीं हुए थे जितने गरबा इस वर्ष देखने को मिले l


बैतूल शहर में लौटी नवरात्रि की रौनक  l 


जिला जेल में विराजमान है दुर्गा जी उसे देखने के लिए बैतूल शहर की भीड़ उमड़ी जेल में प्रसादी से लेकर  गरबा से लेकर सारे महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहे हैं l


जिला जेल वैसे तो कैदियों के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां पर एक पारिवारिक माहौल देखा गया l



जेल परिसर में देखिए एक छोटी सी बच्ची का डांस करते हुए वीडियो l

Post a Comment

1 Comments