दीवाल पोत दूंगा

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री किसना अतुलकर बने जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष

 श्री किसना अतुलकर बने जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष

खबर बैतूल मध्य प्रदेश से मध्य प्रदेश में, 


जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण एक ऐसा संगठन जो नागरिकों को खास कर आदिवासी एवं दलितों को उनकी शिकायतों को दर्ज करने और उनके समाधान के लिए एक प्रक्रिया प्रदान करता है। तथा प्रशासन व नागरिकों के बीच में एक सेतु के रूप में कार्य करता है ।

आमतौर पर जिला स्तर पर सरकारी सेवाओं और सरकारी कामकाज से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ये संगठन का गठन किया गया हाई कोर्ट जबलपुर के द्वारा 13/ 8 /2012 में श्रमिकआदवासी संगठन के एक मामले में  नोटिस जारी करते हुए इस प्राधिकरण की नींव रखी  जो जिला न्यायलय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में इस समिति के माध्यम से आदिवासी एवं दलितों की शिकायतों का निराकरण किया जाता है।

 श्री किसना अतुलकर सेवानिवृत अतिरिक्त जिला न्यायधीश की अध्यक्षता में इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें श्री डॉ. के. के. चौबे सदस्य श्रीमति मीरा एंथोनी सदस्य एवं प्रमोद शर्मा सदस्य ने श्री अतुलकर जी को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

ब्यूरो चीफ विजय मालवीय

Post a Comment

0 Comments